नृसिंह मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई

0
688

गोपेश्वर। मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने चमोली जिले के जोशीमठ के नृसिंह मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है। अब चौबीस घंटे मंदिर में सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इसके मद्देनजर नृसिंह मंदिर की सुरक्षा पर समिति ने विशेष ध्यान दिया है। मंदिर की सुरक्षा में आठ कर्मचारियों की तैनाती की गई है और ये सभी कर्मचारी सशस्त्र होंगे।