ऋषिकेश में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आयुष मंत्री हरक सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा भी मौजूद रहे, आपको बता दे की इस कार्यक्रम में आयुर्वेद के इतिहास और आयुर्वेद के महत्व के बारे में चर्चा की गई, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने आयुष मंत्रालय को स्वास्थ्य मंत्रालय से अलग करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय पहले स्वास्थ्य मंत्रालय में हुआ करता था तब आयुर्वेद और आयुष पर ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन अब आयुर्वेद चिकित्सा पर बड़ी तेजी से काम हो रहा है.