आयोग के हस्तक्षेप से पुलिस की उडी नींद

0
594
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य डा. स्वराज विदवान ने बीते दिनों गदरपुर के अमरपुरी में हुई दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या के मामले में उन्होंने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और रुद्रपुर में प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि, “दलित छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में भले ही मुख्य आरोपी की मौत हो गई, लेकिन अन्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसके अलावा मुकदमें में एससीएसटी एक्ट की धाराओं को भी आयोग के दबाव में बढ़ाया गया है। इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित महकमें के अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।”
बता दें कि थाना गदरपुर क्षेत्र के गांव अमरपुरी में 30 दिसंबर को कक्षा 12वीं की छात्रा के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाले युवक कमलजीत के घर से छात्रा का शव बरामद हुआ था।  इसके बाद कमलजीत ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद यह मामला पुलिस के लिए ओर पेचीदा बन गया था।
इस मामले में पुलिस ने जहां की तहां कार्रवाई को रोक दिया था। मामले की शिकायत एससीएसटी आयोग भारत सरकार तक पहुंची। शिकायत के बाद यहां पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य डा. स्वराज विदवान ने जारी बयान में स्पष्ट किया कि मुकदमें के अन्य आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, आयोग के इस केस में दखल देने से पुलिस महकमें की नींद उड़ गई है।