ब्लाइन्ड क्रिकेट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने की मुख्यमंत्री से भेंट

0
738
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल नोर्थ जोन ब्लाइन्ड क्रिकेट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई की देहरादून में 23 से 26 अक्टूबर 2017 नेशनल ब्लाइन्ड  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 200 प्रतिभागी भाग लेंगे। टूर्नामेंट देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस काम्पलेक्स तथा रेंजर ग्राउण्ड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित किया जाएगा।
नेशनल ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तराखण्ड राज्य में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर नेशनल ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राज्य में नेशनल ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नेशनल नोर्थ जोन ब्लाइन्ड क्रिकेट ऐसोसिएशन के महासचिव श्री शैलेन्द्र ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।