कपिल शर्मा से नाराज हुए नवजोत सिंह सिद्धू

0
604

कामेडियन कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुनील ग्रोवर के साथ उनके विवाद के चलते उनके कामेडी शो पर काफी बुरा असर आया। अब सुनने में आ रहा है कि कपिल शर्मा के शो का अहम हिस्सा रहे नवजोत सिंह सिद्धू भी कपिल शर्मा से नाराज हो गए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू इसलिए कपिल शर्मा से नाराज बताए जा रहे हैं कि शो में एक एपीसोड के लिए मेहमान कलाकार के तौर पर उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को उनकी कुर्सी पर बैठा दिया गया। ये बात नवजोत सिंह सिद्धू को नागवार गुजरी। बताया जाता है कि तबीयत ठीक न होने की वजह से इस एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए थे।

कपिल शर्मा की टीम की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि शो में ये कुर्सी खाली नहीं रहती, इसलिए एक एपिसोड के लिए अर्चना पूरन सिंह को बुलाया गया। कामेडी सर्कस में अर्चना जज थीं और कपिल शर्मा शो का हिस्सा थे। कपिल शर्मा की टीम का ये भी कहना है कि अर्चना को शो में बुलाए जाने का फैसला सोनी चैनल के अधिकारियों के साथ बातचीत में हुआ।

उधर, सिद्धू का तर्क है कि जब कपिल शर्मा तबीयत ठीक न होने की वजह से शो की शूटिंग कैंसिल कर सकते हैं, तो उनका इंतजार क्यों नही किया गया। सिद्धू ने जब इस साल पंजाब की विधानसभा का चुनाव जीता था, तो राज्य सरकार में मंत्री बनने के बाद भी इस शो में काम जारी रखने की बात कही थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

कपिल शर्मा के संकट के दौरान सिद्धू ने हमेशा कपिल का साथ दिया। दूसरी ओर, कपिल शर्मा इसलिए खुश हैं कि तमाम चुनौतियों और विवादों के बाद भी सोनी चैनल ने उनके शो का करार एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की है।