नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने माफी मांगते हुए बायोग्राफी को वापस लेने की घोषणा की

0
720

हाल ही में रिलीज हुई अपनी बायोग्राफी ‘एन आर्डिनरी लाइफ’ के साथ बढ़ते विवादों को देखते हुए नवाजुद्दीन ने इसे वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा है कि वे उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं, जिनके दिल इस बायोग्राफी के चलते दुखी हुए हों।

नवाज ने देर शाम सोशल मीडिया पर अपने छोटे से संदेश में ये घोषणा करते हुए काफी लोगों को चौंका दिया। नवाजुद्दीन की इस घोषणा को आज दिन के दो बड़े घटनाक्रमों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। पहले दिल्ली के वकील गौतम गुलाटी ने महिला आयोग में नवाजुद्दीन के खिलाफ महिलाओं का अपमान करने का मामला दर्ज कराया और बाद में खबर आई कि अभिनेत्री निहारिका सिंह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही हैं।

माना जा रहा है कि इन दो खबरों के बाद नवाजुद्दीन ने अपनी बायोग्राफी को वापस लेने और माफी मांगने का फैसला किया। 25 अक्तूबर को लांच की गई इस बायोग्राफी में नवाजुद्दीन ने कई महिलाओं के साथ अपने रिश्तों को लेकर बातें कही थीं। इन महिलाओं में खास तौर पर दो महिलाओं के साथ उन्होंने संबंधो की बाते कही थीं। मिस लवली में उनकी हीरोइन रहीं निहारिका सिंह के साथ नवाज ने शारीरिक संबंधों का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी वे उनकी प्रेमिका बनी रहीं।

निहारिका के अलावा नवाजुद्दीन ने अभिनेत्री सुनीता राजवर का उल्लेख अपने पहले प्यार के तौर पर किया था। निहारिका सिंह और सुनीता दोनों ने ही बायोग्राफी में लिखी नवाज की बातों को खारिज किया था। निहारिका सिंह ने कई दिनों पहले ही संकेत दिए थे कि वे नवाज की इस किताब को लेकर अपने वकीलों से बात करेंगी कि क्या एक्शन लिया जा सकता है। निहारिका को इस बात पर सबसे ज्यादा आपत्ति थी कि उनकी इजाजत के बिना ये सब प्रकाशित किया गया।

दिल्ली में एनएसडी (नेशनल स्कूल आफ ड्रामा) में उनसे एक साल जूनियर रहीं सुनीत ने तीखी प्रतिक्रिया में नवाज की घटिया सोच को लताड़ते हुए सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में खुलासा किया था कि उनके और नवाज के संबंधों की असलियत क्या थी। ये भी कहा जा रहा है कि बालीवुड में भी नवाज को ये बायोग्राफी वापस लेने की सलाह दी गई थी, जिस पर अब उन्होंने अमल करने की बात कही है।

सालों के संघर्ष के बाद हाल ही में नवाज की तकदीर का सितारा चमका। उन्होंने विद्या बालन के साथ कहानी, इरफान के साथ लंच बाक्स, सलमान के साथ बजरंगी भाईजान और किक, शाहरुख खान के साथ रईस, वरुण धवन के साथ बदलापुर के अलावा केतन मेहता की मांझी, अनुराग कश्यप की गैंग आफ वासेपुर फिल्मों में अपने अभिनय का सिक्का जमाया। a