आत्मकथा लिख रहे हैं नवाजुद्दीन

0
654

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी जल्दी ही बॉलीवुड के उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने अपनी बायोग्राफी लिखी है। खबर है कि नवाजुद्दीन ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी लिखने का काम शुरू किया है। उनकी टीम के सदस्य बता रहे हैं कि उनकी बायोग्राफी चार महीनों में पूरी हो जाएगी और साल के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।

हाल ही के समय में बॉलीवुड में करण जौहर, आशा पारेख, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋषि कपूर द्वारा लिखी बॉयोग्राफी काफी चर्चा में रही हैं। उनकी बॉयोग्राफी का नाम ‘द इनक्रेडबल लाइफ ऑफ द ड्रामा किंग ऑफ इंडिया’ होगा। ये बायोग्राफी एक पत्रकार के साथ उनकी बातचीत पर आधारित होगी, जिसमें उनके जीवन के हर पहलू को समेटा जाएगा। नवाज ने फिल्मों में सफलता पाने से पहले कई सालों तक कड़ा संघर्ष किया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला मुज्जफरनगर के एक गांव से आए नवाजुद्दीन को संघर्ष के दिनों में वॉचमैन तक का काम करना पड़ा था। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के उच्च कोटी के सितारों में की जाती है। हाल ही में रिलीज हुई श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में अपनी अदाकारी से प्रभावित करने वाले नवाज की नई फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ आगामी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।