क्यों मिला सनी लियोनी को राष्ट्रीय बाल आयोग से नोटिस

0
608

अभिनेत्री सनी लियोनी की मीडिया मे इस बात को लेकर खासी चर्चा हुई थी कि उन्होंने एक डेढ़ साल की बच्ची को दत्तक बेटी के तौर पर गोद लिया है। अब खबर मिल रही है कि बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया में निर्धारित कानूनों के उल्लंघन में सनी लियोनी को राष्ट्रीय बाल आयोग ने नोटिस भेजा है और उनसे 30 दिनों के अंदर नोटिस का लिखित जवाब भेजने को कहा गया है।

दरअसल मामला कुछ इस तरह से बताया जाता है कि बाल आयोग के सदस्य विभांशु जोशी की ओर से राष्ट्रीय बाल आयोग में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस प्रक्रिया मे निर्धारित कानूनों का उल्लंघन किया गया। आरोप है कि जिस बच्ची को गोद लिया गया, उसके साथ ये प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें जारी कर दीं।

शिकायत में केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण (कारा) पर भी आरोप है कि प्राधिकरण की ओर से नियमों को ताक पर रखकर सोशल मीडिया पर सनी लियोनी द्वारा बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया को प्रमुखता से जारी किया गया। राष्ट्रीय बाल आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण और साथ ही केंद्हीय महिला और बाल विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव से भी रिपोर्ट तलब की है। नियमों के अनुसार, गोद लेने की प्रक्रिया पूरी कोई भी पक्ष इससे जु़ड़ी किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं कर सकता। सनी लियोनी ने इस बच्ची का नाम निशा कौर बेबर रखा है।

दूसरी ओर, सनी लियोनी अपने कैरियर को लेकर भी मीडिया में छाई हुई हैं। सितंबर महीने में उनको दो ऐसी फिल्मे रिलीज होने जा रही हैं, जिनमे उनके आइटम सांग हैं। 1 सितंबर को रिलीज होने जा रही मिलन लथूरिया की फिल्म बादशाहो में इमरान हाश्मी के साथ सनी लियोनी का आइटम सांग है, तो 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही टी सीरिज और ओमांग कुमार की फिल्म भूमि में भी सनी लियोनी का आइटम नंबर है।