जरूरतमंद को समय से मिले ब्लड:डीएम

0
732

रूद्रपुर। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा आज के समय में जरूरतमंद को समय से ब्लड मिल सके, इसके लिए बैंको मे जो रक्त है, उसकी सूचना जनपद के प्राईवेट चिकित्सालयों मे भी होनी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदो को समय से ब्लड उपलब्ध हो सके।

बुधवार को जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे ई-रक्त कोष संचालन की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे जो चार ब्लड बैंक है,उन्हे भी ई-रक्त कोष से जोडने की कार्यवाही की जाए व समय-समय पर प्राईवेट ब्लड बैंक के डाक्टर व स्टाफ की बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि पारर्शिता से कार्य करते हुए जिला चिकित्सालय मे ई-रक्तकोष संचालन हेतु 01 नोडल अधिकारी को नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि ई-ब्लड बैंक बनने से जनपद के बाहर कितने लोग ब्लड ले गये उसका भी विवरण उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा ई-रक्तकोष के सम्बन्ध मे जानकारी देने के लिए पैथालाॅजी व टैक्नीशियनो की भी ट्रेनिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा किच्छा व जसपुर मे स्टोरेज यूनिट के लाईसेंस नवीनीकरण हेतु शासन को शीघ्र पत्र प्रेषित करे साथ ही खटीमा चिकित्सालय मे ब्लड बैंक खोलने हेतु लाईसेंस लेने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजे। उन्होने कहा इस कार्य मे जो उपकरण व मैन पाॅवर चाहिए उसे लिखित मे दे ताकि उसकी व्यवस्था कराई जा सके।
चिकित्सालयो मे लगे सीसीटीवी कैमरो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देेते हुए कहा सीसीटीवी कैमरो की स्थापना जिस उद्देश्य के लिए की गई है, वह उद्देश्य पूरा हो इसके लिए सीएमओ चिकित्सालयो मे जाकर कैमरो की लोकेशन देखे। उन्होने कहा चिकित्सालयो मे सभी सीसीटीवी कैमरो को आॅनलाइन करने की कार्यवाही शीध्र अमल मे लाई जाए।
सीएमएस डा. अमिता उप्रेती ने बताया जनपद मे वर्ष 2016-17 मे 6322 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ इसके लिए 24 रक्तदान शिविर आयोजित किये गये। वर्ष 2017-18 मे 3619 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ इसके लिए 16 कैंप लगाये गये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार शाह, निदेशक आरके पाण्डे, चिकित्साधीक्षक काशीपुर बीके टम्टा, एसीएमओ मनीष अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।