इन्सानियत के हैवानों की करतूत

0
782

बकरी ने पड़ोसी की घास क्‍या खा ली, इस पर पड़ोसी आग बबूला हो गया। उसने पहले बकरी को मार मार कर अधमरा कर दिया, फिर 12 साल के बच्‍चे को फंदे से लटका दिया। लेकिन तभी बच्‍चे की मां घर आ गई।

जनपद अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के ग्राम जक्खल, पोस्ट ऑफिस जामनी, निवासी चिमली देवी की बकरी ने गांव में किसी के घर के बाहर रखी घास को खा लिया। इससे नाराज गांव के ही दो लोगों ने बकरी को मार मार कर अधमरा कर दिया था। चिमली देवी ने उनके घर जाकर बकरी को मारने पर नाराजगी जताई, इस बीच उनमें काफी कहासुनी हो गई।

इसके बाद चिमली देवी घर आकर पानी लेने चली गई। घर में उसका 12 वर्षीय बेटा नरोत्तम पुत्र स्वर्गीय गुणाराम अकेला था। आरोप है कि बकरी को मारने पर विरोध जताने से नाराज दोनों लोग उसके घर आए। यहां नरोत्तम के गले में फंदा डाल उसे फांसी पर लटका दिया।

इसी बीच बच्चे की मां चिमली देवी घर आ गई। इस दोनों आरोपी वहां से भाग गए। चिमली देवी ने बच्चे के गले से फांसी का फंदा निकाला। गांव के प्रधान की मदद से बच्चे को सल्ट देवालय में स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे रामनगर चिकित्सालय लाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।