गुलदार की खाल के साथ एक नेपाली गिरफ्तार

0
884

पिथौरागढ़, एसओजी और वन विभाग की टीम ने आज गुलदार की खाल के साथ एक नेपाली व्यक्ति को पकड़ने में कामयाबी मिली है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

मं वन विभाग और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर महाराके पार्क के पास नेपाल(बैतड़ी)निवासी वीर बहादुर राणा को गुलदार की एक खाल के साथ दबोच लिया। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि, “खाल को नेपाल से लाया जा रहा था। इस खाल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन लाख से अधिक है, आरोपी को वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।”

इस अभियान में एसओजी प्रभारी प्रकाश मेहरा, कैलाश सिंह, मनमोहन भंडारी, अनिल मर्तोलिया सहित कई लोग शामिल रहे।