बडी संख्या में नेपाली भक्त पहुचें पूर्णागिरी मेला 

0
950

मां पूर्णागिरि धाम में तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या में आवाजाही जारी है। पड़ोसी देश नेपाल से भी इन दिनों समूह के साथ तीर्थ यात्रियों का जत्था मां के दर्शन को पहुंच रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही दिन की अपेक्षा रात्रि के समय श्रद्धालु अधिक संख्या में दर्शन को पहुंच रहे हैं।

नेपाल से जत्थे के रूप में श्रद्धालु प्राइवेट व निजी वाहनों से ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर तक पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु ब्रह्मदेव नेपाल से पैदल टनकपुर तक पहुंच रहे हैं। टनकपुर से ठूलीगाढ़ व भैरव मन्दिर तक का क्षेत्र मां के जयकारों से गुंजायमान हो गया है। नेपाल बिलौरी के शिक्षक मदन बहादुर चंद ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से मां के दर्शन को आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं। अलबत्ता कालिका मंदिर से लेकर मुख्य मंदिर तक पानी की दिक्कत के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने मेला आयोजकों से इस समस्या का निस्तारण करने को कहा है।

नेपाल से आए अन्य तीर्थयात्री भी धाम व सिद्धनाथ मंदिर क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए। मां पूर्णागिरि धाम के साथ ही नेपाल के महेंद्रनगर ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मन्दिर में भी श्रद्वालुओं की चहल-पहल काफी बढ़ गई है।