उलझता जा रहा लापता सिख तीर्थयात्रियों की गुमशुदगी का मामला

0
732

गोपेश्वर, चमोली जिले के हेमकुंड साहेब के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट से इनोवा कार सहित लापता आठ सिख तीर्थ यात्रियों की गुमशुदगी का मामला उलझता ही चला जा रहा हैं। शनिवार को इनोवा कार चालक महंगा सिंह का आधार कार्ड ऋ़षिकेश शिवपुरी के पास एक कूड़ा उठाने वाले को मिलने की बात चमोली पुलिस कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर पुलिस की सर्च टीम ने शुक्रवार को इनोवा कार के कुछ अंश तथा दो पगड़ी गोविंदघाट से पीछे टंया पुल के पास बरामद की है। टंया पुल और ऋषिकेश के बीच की दूरी लगभग तीन से साढ़े 300 किमी के आसपास है। ऐसे में आधार कार्ड का शिव पुरी ऋषिकेश के पास मिलना मामले में संदेह की स्थिति उत्पन्न कर रहा है।

इधर, पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ती भट्ट ने किसी भी प्रकार से संदेश से इंकार करते हुए आधार कार्ड के अलकनंदा में बहकर शिवपुरी तक पहुंचने की बात कही है।