नंदा को है मां का इंतजार

    0
    580

    बीते सोमवार को किसी ने नवजात बच्ची को बेस अस्पताल श्रीकोट के टॉयलेट में छोड़ दिया था।बच्ची के मां का अब तक कोई पता नहीं हैं लेकिन बच्ची से मिलने अस्पताल में कोई ना कोई आता रह रहा है।

    गौरतलब है कि बेस अस्पताल श्रीकोट में कल किसी ने अपनी बच्ची टॉयलेट में छोड़ कर खुद लापता हो गया था और प्रशासन को इसका पता तब चला जब बच्ची के रोन की आवाज करीब 6 बजे आई।खून से लथपथ बच्ची वहीं पैदा की गई, ऐसा प्रतीत हो रहा था क्योकि उसकी नाल भी नहीं कटी थी।अस्पताल के कर्मचारियो ने बच्ची को उठाया और उसकी साफ-सफाई की।अस्पात कर्मचारीयों ने बच्ची को उठाया और अपनी देखरेख में रखा।

    बच्ची को मां नंदा का नाम दिया गया है।उत्तराखंड में अराध्य मा नंदा का नाम मिलना किसी के लिए भी सौभाग्य की बात होगी लेकिन इस बच्ची को नाम देने के पीछ बहुत बड़ कारण है।एक नवजात बच्ची जिसे पैदा होते ही अपनी मां से अलग होना पड़ा उसके लिए इसे बड़े दुख  की बात क्या होगी।इतना कठोर दुख सहकर भी नंदा खुश है और ङस रही हैं।

    आपको बतादें कि नंदा को गोद लेने के लिए बहुत से लोग फोन कर रहे हैं और कुछ तो उससे मिलेन अस्पताल तक भी आए।लेकिन अभी अस्पताल प्रशासन और नंदा दोनो ही नंदा की असली मां का इंतजार कर रहे हैं।आने वाले दिनों में नंदा को उसकी मां का इंतजार हैं और देखना यह है कि नंदा की मां का दिल कब पिघलता है और वह अस्पताल आकर अपनी बेटी को लेकर जाती है।इसे हमने नंदा का नाम दिया नंदा इस प्रदेश की आराध्य देवी है। ये बच्ची भी किसी देवी से कम नहीं।