नई सरकार के आते ही तेज हुआ स्वच्छता अभियान

    0
    799
    राज्य के सरकारी स्कूलों का सोमवार से शुद्धिकरण अभियान शुरू हुआ। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय कॆ निर्देश पर शिक्षा विभाग 27 मार्च से एक हफ्ते का विशेष सफाई अभियान शुरू करने जा रही है।बेसिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है। इस अभियान में सभी शिक्षक, प्रधानाचार्य, अध्यापक से लेकर सभी कर्मचारी शामिल रहेंगे। छात्र-छात्राओं को अभियान से सीधा नहीं जोड़ा जाएगा। साथ ही यह अभियान स्कूल और दफ्तरों के खुलने से पहले या छुट्टी के बाद  ही चलाया जाएगा।
    अभियान के तहत, स्कूल परिसर में पान-गुटखा की गंदगी को साफ किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने इस बात के भी निर्देश दिए थे की खराब फर्नीचर की मरम्मत और महापुरुषों के पुराने हो चुके चित्रों की जगह नए चित्र लगाए जाएंगे। सफाई पर मंत्री का सख्त रुख देखते ही अफसरों ने 24 घंटे के अंदर ही कार्यक्रम तय कर दिया।इसके साथ ही स्कूल के सफाई अभियान की फोटो सीधा शिक्षा निदेशालय भेजना अनिवार्य है।
    शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि स्कूल, शिक्षा का मंदिर हैं। यहां साफ़ सफाई रहनी ही चाहिए। स्वच्छता की ओर यह पहला कदम है। विशेष अभियान कुछ दिन के लिए सीमित नही होगा बल्कि नियमित रूप से इसे जारी रखा जाएगा।
    साथ ही हर सरकारी दफ्तरों में भी स्वच्छता अभियान को चलाया जा रहा है, हर अधिकारी से लेकर कर्मचारी को निर्देश दिए हैं कि थूकने पर रोक लगाई जाए अन्यथा निर्धारित जुर्माना व चालान भुगतना पड़ेगा। हर दफ्तरों के कंपाउंड व दीवारों पर ध्रूमपान निषेध की चेतावनी होना अनिवार्य है।