राज्य के विकास के लिए खोजने होंगे आय के नए स्रोत’

0
770

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने मंगलवार को हरिद्वार भ्रमण के दौरान उन्होंने शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। राज्य अतिथि गृह डाम कोठी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड परिवहन विभाग का जो वार्षिक राजस्व प्राप्ति का बजट है, वह 660 करोड़ रुपये है। हम 660 करोड़ के लक्ष्य से आगे बढ़ेगें। यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य के विकास के लिए हमें बुनियादें ढांचे को मजबूत करने के लिए राजनीति से हटकर कार्य करना चाहिये। राज्य की प्रथम सरकार से लेकर हम लगातार चाहे कोई भी सरकार रही हो सभी ने अपने-अपने समय पर लोन लिये हैं। प्रदेश में खर्चे लगातार बढ़े हैं, इस कारण हमें प्लान में दिक्कतें पेश आ रही हैं। सरकार को आय के नये स्रोत खोजने होगें तभी प्रदेश की स्थिति में सुधार हो सकता है।
मंत्री ने 2022 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी पर कहा कि हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो यह हमारी प्राथमिकता है। बस अड्डे के जहां तक शिफ्ट होने की बात है, उसमें जो भी निर्णय लिया जायेगा, वह जन भावनाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए लिया जायेगा। स्वागत करने वालों में मृदुल कौशिक, नरेश शर्मा, आशीष चैधरी, शिवम वालिया, विशाल गोस्वामी, विनित जौली आदि उपस्थित रहे।