अनुष्का और वरुण की फिल्म ‘सुई धागा’ का नया लुक जारी

0
810

शरत कटारिया की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ का पहला लुक यश राज फिल्मस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जारी किया गया है। जारी हुए लुक में वरुण धवन सिलाई करते हुए थके हुए लड़के की तरह नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन मुख्य भूमिका में होंगे।

varun dhawan

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि इस फिल्म की कहानी आत्मनिर्भरता की है। मुझे विश्वास है कि इससे हर भारतीय युवा अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मनीष शर्मा और वरुण धवन के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

वरुण ने कहा, ‘महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने हमेशा ‘मेड इन इंडिया’ की विचारधारा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस विचारधारा को फिल्म के माध्यम से प्रासंगिक तरीके से लाखों लोगों तक पहुंचा पर गर्व है।’

उल्लेखनीय है कि शरत कटारिया 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हइसा’ का भी निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे।