नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर की टेस्टिंग जारी, जल्द होगी लॉन्च

0
1019

मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर का नाम कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान में शुमार है। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर की इन दिनों टेस्टिंग चल रही है और इसी दौरान इस कार की कुछ तस्वीरें स्पाई कैमरे में कैद की गई हैं। अब कंपनी ही इस कार को कई नए बदलावों के साथ बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर को 2017 के मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर पर्दे से ढकी हुई थी जिसकी वजह से कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली। नई स्विफ्ट डिज़ायर में कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इस कार को नेक्स्ट-जेनेरेशन स्विफ्ट की तर्ज पर ही तैयार किया जाएगा। लेकिन, कार में पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा और चौड़ा फ्रंट ग्रिल और नया सेंट्रल एयर डैम लगाया गया है। इसके अलावा कार में स्टाइलिश स्वेप्टबैक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट और फॉग लैंप भी लगाया गया है।

कार की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो नई स्विफ्ट डिज़ायर में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि नई स्विफ्ट डिज़ायर में डुअल टोन कलर स्कीम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, टचस्क्रीन स्मार्टप्ले एंटरटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, नेविगेशन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।वहीं कार की रियर प्रोफाइल में नया टेललैंप और नए रियर बंपर जैसे छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।
कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव नज़र आएंगे। कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा जाएगा और इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया जाएगा।

कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटो बॉक्स से लैस किया जाएगा। कंपनी इस कार को SHVS टेक्नोलॉजी से भी लैस करने पर विचार कर रही है।