संजय दत्त के जन्मदिन पर ‘भूमि’ का नया पोस्टर

0
679

संजय दत्त आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘भूमि’ का नया पोस्टर जारी किया गया। ये फिल्म का रिलीज होने वाला दूसरा पोस्टर है, जिसे सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए मुंबई में एक बड़ा समारोह आयोजित होगा।

इस समारोह में फिल्म की पूरी टीम शामिल होगी। ये फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। जेल से पांच साल की सजा काटकर आजाद हुए संजय दत्त इस फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ओमांग कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म पिता और बेटी के रिश्तों की कहानी पर है, जिसमें अदिति राव हैदरी ने उनकी बेटी का रोल किया है। फिल्म में शरद केलकर और शेखर सुमन भी अहम रोल में हैं। यूपी में आगरा और आसपास फिल्म की शूटिंग की गई है। संदीप कुमार सिंह और टी सीरीज ने मिलकर ये फिल्म बनाई है।

जहां फिल्म की टीम इसकी तैयारियों में जुटी है, वहीं शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से आए इस बयान ने संजय दत्त के चाहने वालों को टेंशन में डाल दिया कि अगर जेल से उनकी रिहाई के मामले में कोई अनियमितता पाई जाती हैं, तो उनको फिर से जेल भेजा जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार का बयान ऐसे वक्त आया है, जबकि मुंबई हाईकोर्ट उस जनहित याचिका की सुनवाई कर रहा है, जिसमें संजय दत्त को तय समय सीमा से आठ महीने पहले रिहा करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। अगले महीने ही इस केस में अदालत का फैसला आने की संभावना है।