24 साल के R.montz का गढ़वाली र्पोतुगीज़ रैप इस समय हर तरफ छाया हुआ है। R.montz का गाना हे छोरी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इस गाने में हुए र्पोतुगीज़ रैप ने भी लोगों का काफी आर्कषित किया है।कीर्तीनगर के रहने वाले युवा ने बहुत ही मेहनत औऱ लगन से नए अंदाज़ में लोगों के सामने पेश इस गाने को पेश किया हैं और शायद यह गाने का नया फ्लेवर ही है जिसकी वजह से लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
इस गाने के बारे में बात करते हुए R.montz ने बताया कि इस गढ़वाली और र्पोतुगीज़ रैप को मैने एक प्रयोग के तौर पर बनाया था और यह सफल रहा। R.montz ने बताया कि एक दिन मैं अपने स्टूडियो में बैठा था और संगीत सुन रहा था तभी अचानक मैंने सोचा कि मैं वेस्टर्न म्यूजिक के साथ एक गढ़वली गीत बना सकता हूं, और यह मेरे लिए एक नया टास्क भी होगा। इसी सोच के साथ मैंने गाना लिखना शुरू कर दिया और मेरा हिस्सा पूरा करने के बाद मैंने अपने दोस्त Monso grafite को बुलाया और उससे गाने में रैप लिखने को कहा। पहले हमने सोचा कि अंग्रेजी में रैप लिखा जाए, लेकिन मेरे दोस्त ने कहा कि क्यों ना इस बार Portuguese रैप का प्रयोग करें।इसी सोच के साथ हमने गढ़वाली के साथ Portuguese रैप का प्रयोग किया।हमारा यह प्रयोग गढ़वाली संगीत के लिए एक बड़ी क्रांति थी क्योंकि हम पहले हैं जिसने नई अवधारणा के साथ काम किया है। और अच्छी खबर यह है कि युवा हमारा समर्थन कर रहा हैं।इस गाने के विडियों में आपको दोनों गायकों के अलावा मंदीप कौर भी दिखेंगी।यह गाना निकॉन और कैनने के कैमरों से शूट किया गया हैं और यह एचडी क्वालिटी में उपलब्ध हैं।
R.montz कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं और उन्होंने साउंड इजिनियरिंग और इलेक्ट्रानिक म्यूजिक प्रोडक्शन बैंगलोर से सीखा है।बचपन से ही म्यूजिक का शौक रखने वाले R.montz ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद बैंगलोर से म्यूजिक सीखने का फैसला किया।साल 2015 में अपना पहला गाना रिलीज़ करने के बाद आर.मोन्टज ने बहुत से गाने कंपोज किए। R.montz औऱ Monso grafite की इस जोड़ी ने गढ़वाली म्यूज़िक को एक नया अंदाज़ दिया है।आने वाले दिनों में R.montz के बहुत से गाने सुनने को मिलेंगे जिनमें कुछ पंजाबी तो कुछ गढ़वाली गाने हैं।
R.montz और Monso grafite के इस गाने को पहले दिन ही यूट्यूब प 23 हजार व्यू मिल गए जो बहुत बड़ी बात है।नयूजपोस्ट R.montz को उनके आने वाले सभी कंपोजीशन को बहुत सी शुभकामनाएं देता है।