राजाजी पार्क में मादा बाघों के लिए लाए जाएंगे नर बाघ

0
691

राजाजी पार्क में नर बाघों को लाने के लिए चल रहे प्रयास को कुछ कयासों ने धता बता दिया था, जबकि ऐसा नहीं है। दोनों मादा बाघ कैमरा ट्रैप के तहत देखी जा सकती हैं। इनके लिए पांच नर बाघ इसी क्षेत्र में छोड़े जाने हैं।

सूत्रों का मानना है कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में दोनों मादा बाघ कैमरा ट्रैप के तहत हैं। पार्क के दक्षिणी हिस्से में बाघ शिफ्टिंग की योजना थी।
राजाजी पार्क में बाघों की तादाद बढ़ाने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व के तराई क्षेत्र से पांच बाघ शिफ्ट किए जाने आरटीआर प्रशासन लंबे समय से प्रयासरत है। पार्क प्रशासन चाहता है कि बाघ शिफ्टिंग से पहले यहां मौजूद दोनों मादा बाघ को ट्रैंकुलाइज कर उसके गले में रेडियो कॉलर लगा दिया जाए ताकि उसकी पूरी निगरानी हो सके। बाघों को लाने से पहले राजस्थान के सरिस्का और पन्ना टाइगर रिजर्व में यहां के 27 से 28 कर्मचारियों को तीन-चार वर्गों को प्रशिक्षित होने के लिए भेजा गया है। जहां प्रशिक्षिण लेकर वहां बाघ भी लाए जा सकते हैं।
मादा बाघों की संख्या में नर बाघों की संख्या कम है। पार्क सूत्र मानते हैं कि राजाजी टाइगर रिजर्व के दक्षिणी हिस्से मोतीचूर, बेरीवाड़ा और धौलखंड रेंज में सिर्फ दो मादा बाघ मौजूद हैं। इनकी उम्र छह वर्ष के आसपास है। नर बाघों की संख्या न होने के कारण अभी बाघों की संख्या कम होने के कारण बाघों की संतति नहीं बढ़ पा रही है। पार्क प्रशासन चाहता है कि इस सीजन में इन मंइन दोनों मादा बाघों का अकेलापन दूर करने के साथ ही पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाने पर विचार चल रहा है और प्रयास हो रहा है। यह भी पता चला है कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने कार्बेट टाइगर रिजर्व से यहां दो नर व तीन मादा बाघ लाने की की अनुमति दी है। इसके लिए मादा बाघ के मुख्य वास स्थल के करीब एक हेक्टेयर क्षेत्र को बाड़े के रूप परिवर्तित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्षेत्र में नर बाघों को छोड़ जाएगा ताकि नर और मादा साथ-साथ आ सकें। जिन जगहों पर मादा बाघ का चित्र कैमरे में आया है तथा उनके पदचिह्न भी देखे गए हैं,उसी क्षेत्र में इन बाघों को छोड़ा जाएगा। राजाजी पार्क के निदेशक वीके गांगटे के प्रशिक्षण में होने के कारण उनका पक्ष नहीं प्राप्त हो सका, लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों मादा बाघ कर्मचारियों के संज्ञान में हैं और उनकी संतति वृद्धि के लिए बाघ स्थानांतरण योजना पर काम चल रहा है।