बाक्स आफिस पर भूमि और हसीना का खेल खत्म, न्यूटोन की लंबी छलांग

0
724

इस सप्ताह रिलीज नई फिल्मों में जहां संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म भूमि और दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की जिंदगी पर बनी फिल्म का बाक्स आफिस पर खेल खत्म हो गया, वहीं आस्कर में भारत की ओर से भेजी जाने वाली फिल्म के तौर पर नामांकित हुई राजकुमार राव की फिल्म न्यूटोन ने लंबी छलांग लगाई।

पहले तीन दिनों के बाद भूमि और हसीना आंकड़ों के खेल में 7 करोड़ के आसपास रहीं, वहीं पहले दिन एक करोड़ से भी कम की कमाई करने वाली न्यूटोन जिस दिन रिलीज हुई, उसी दिन इसे आस्कर में भेजे जाने की खबर आई और इसका सकारात्मक नतीजा देखने को मिला।

फिल्म ने शनिवार को 3.50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और रविवार को भी 3 करोड़ के लगभग का कारोबार किया। फिल्म का बजट की 5 करोड़ बताया जाता है, इस लिहाज से ये फिल्म अपनी लागत वसूलने में कामयाब हो चुकी है। फिल्मी कारोबार के जानकार मानते हैं कि भूमि और हसीना को दर्शकों ने खारिज कर दिया है और पहले सप्ताह में इनका कारोबार दस करोड़ के आसपास तक सिमट जाएगा, जबकि न्यूटोन भी इतना ही कारोबार करेगी।