अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

0
639

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित राज्य के सात जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है। मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं मंडल के चार जिलों और गढ़वाल मंडल के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश के आसार हैं।

राजधानी दून में शुक्रवार की देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जारी है। बारिश के कारण शहर के मार्ग पर यातायात बाधित रहा। वहीं कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत और गढ़वाल के पौड़ी, हरिद्वार में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इन जिलों के ज्यादातर स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। बताया कि सामान्य तौर पर प्रदेश से मानसून की विदाई सितम्बर अंत या अक्टूबर शुरू में होती है। अगले दो दिनों तक बारिश का क्रम इसी तरह जारी रह सकता है।