वेतन के लिए हर दरवाजा खटखटा रहे हैं एनएचएम कर्मी

0
608

देहरादून। नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी अपने दो महीनों से वेतन न मिलने के प्रकरण को लगातार हर दर पर उठा रहे हैं। भाजपा कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने पदाधिकारियों से वेतन दिलाए जाने की मांग की। इससे पहले उन लोगों ने देहरादून के माध्यम से मिशन निदेशक पत्र प्रेषित किया था।

कर्मचारियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनका मासिक मानदेय तय कर दिया जाए तथा समय पर मानदेय दिया जाए। पिछले महीनें यानि अक्तूबर-नवम्बर का मानदेय आज की तिथि तक अप्राप्त है,जिसके कारण वे लगातार हर वह दरवाजा खटखटा रहे हैं,जहां से उन्हें थोड़ी बहुत उम्मीद है,हालांकि अगस्त-सितम्बर का मानदेय उन्हें देरी से मिला था, इस बार अधिक देरी हो रही है।

एनएचएम के कर्मचारी जनपद,ब्लॉक व ग्राम स्तर तक टीकाकरण अभियान के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को संचालित कराते हैं,लेकिन मानसिक और आर्थिक रूप से मानदेय न मिलने के कारण क्षुब्ध हैं। उनका कहना है कि वे हर सम्भव प्रयास कर मानदेय की मांग तेज बनाए रखना चाहते हैं। ताकि आने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित न हों,इस संदर्भ में संगठन के लगभग 25 कर्मचारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है,जिसमें मानदेय दिलाने की मांग की गई है।