सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

0
1378

देहरादून, चम्पावत जिले के स्वाला के पास एक मैक्स वाहन बुधवार सुबह करीब सात बजे खाई में गिर गया। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है।

accident

एसपी चम्पावत धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि फिलहाल राहत बचाव कार्य चल रहा है। वाहन में नौ लोग सवार थे जिनकी मौत हो चुकी है। इनमें छह पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नही हो पाई है।

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है इस स्थान पर लगातार हादसे होते रहे हैं।