नीति आयोग शुरु करेगा राष्ट्र निर्माण का ‘मेंटर इंडिया’ अभियान

0
750

नीति आयोग अटल इनोवेशन मिशन के एक हिस्से के रूप में देशभर में स्थापित 900 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स के छात्रों के मार्गदर्शन कर सकने वाले नेतृत्वकर्ताओं को शामिल करने के लिए एक रणनीतिक राष्ट्र निर्माण पहल ‘मेंटर इंडिया’ अभियान का शुभारंभ करेंगे।

नीति आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सीईओ नीति आयोग अमिताभ कांत बुधवार को राजधानी में ऑनलाइन राष्ट्रव्यापी पहल का अनावरण करेंगे। इसका उद्देश्य अटल टिंकरिंग लैब्स के प्रभाव को बढ़ाना है| संभवतः विश्व स्तर पर औपचारिक शिक्षा में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा सकता है।
नीति आयोग ऐसे नेतृत्वकर्ताओं की तलाश में है जो एक या एक से अधिक ऐसी प्रयोगशालाओं में हर हफ्ते एक से दो घंटे के बीच समय दे ताकि छात्र अनुभव, सीख और भविष्य का कौशल हासिल कर कम्प्यूटेशनल सोच विकसित कर सके।
अटल टिंकरिंग लैब्स 6 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के नवप्रवर्तन कौशल विकास को समर्पित हैं। इन प्रयोगशालाओं में अत्याधुनिक उपकरण जैसे 3 डी प्रिंटर, रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विकास उपकरण, चीजों और सेंसर आदि उपलब्ध कराये जाते हैं।
भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक अटल अभिनव मिशन का उद्देश्य देशभर में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित कर नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। मिशन भारत भर में 900 से ज्यादा प्रयोगशालाओं की स्थापना करना चाहता है और 2017 के अंत तक 2 हजार प्रयोगशालाएं स्थापित की जाना तय है।