दिलीप कुमार की जिंदगी पर नहीं बनेगी बायोपिक

0
549

राज कपूर के बाद दिलीप कुमार की जिंदगी पर बायोपिक बनने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। देव आनंद के परिवार ने पहले ही इस संभावना को खारिज कर दिया है। पिछले सप्ताह ऋषि कपूर भी मना कर चुके हैं कि उनका परिवार राज कपूर पर बायोपिक बनाने की अनुमति नहीं देगा।

दिलीप कुमार पर बायोपिक की संभावनाओं पर उनकी बेगम सायरा बानो की ओर से मनाही आ गई है। कहा जा रहा है कि दो बड़े कारपोरेट घराने इस योजना को लेकर सायरा के सपंर्क में थे। सूत्रों का कहना है कि सायरा की ओर से दोनों को मना का संदेश भेज दिया गया है।

सायरा का भी यही मानना है कि दिलीप कुमार जिस स्तर के सितारे हैं, उनकी जिंदगी को किसी एक फिल्म में समेटना मुमकिन नहीं, बल्कि किसी भी बात को लेकर विवाद की गुंजाइश हो सकती है, जिससे उनका परिवार बचना चाहता है। दिलीप कुमार पर बायोग्राफी लिखी जा चुकी है। वरिष्ठ पत्रकार उदया तारा नायर ने ये बायोग्राफी लिखी, जिसका टाइटल ‘सब्स्टेंस एंड द शैडो’ है। तारा की ओर से भी उनकी लिखी बायोग्राफी को आधार बनाकर फिल्म बनाने की कोशिश हो रही थी, लेकिन तारा ने ये फैसला सायरा बानो पर छोड़ दिया था।