मिजिल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

0
558

रूद्रपुर,  जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के शत-प्रतिशत बच्चो को टीकाकरण से लगाया जाए। इस कार्य मे कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने मिजिल्स-रूबैला वैक्सिन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिले में 30 अक्टूबर से अभियान चलाकर मिजिल्स-रूबैला के टीके 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाए जा रहे हैं | जिन सरकारी विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रो में शत-प्रतिशत टीकारकण नहीं होगा वहां आंगनबाडी कर्मियों का वेतन रोक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में विद्यालयों में अभिभावकों की भी बैठक की जाए ताकि शत-प्रतिशत बच्चो का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियो व खनन क्षेत्रों में भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने कहा यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसको सफल बनाने मे अधिकारियो के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी रूची ले। उन्होने कहा बाजार मे यह वैक्सीन 2 हजार रुपये में उपलब्ध होती है। भारत सरकार द्वारा यह वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने से बच्चो में डायरिया, निमोनिया व आंखो के रोगों से निजात मिलती है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रो मे जो बच्चे टीकाकरण से छूट गये है, वहां पुनः टीकाकरण अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि जो आशा कार्यकर्ती टीकाकरण के कार्यो मे सहयोग नहीं दे रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हे नोटिस भेजा जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयो मे जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये है, सम्बन्धित क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालय मे जाकर उनकी सूची उपलब्ध करायेंगे।ताकि उनका टीकाकरण फिर से किया जा सके। उन्होने कहा जिन क्षेत्रो मे टीकाकरण कम हुआ है वहां अधिक ध्यान देते हुए टीकाकरण करे।

विश्व स्वास्थ संगठन के डा. मनु खन्ना ने बताया जनपद मे 5,26,040 बच्चो के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 3,12,050 बच्चो का टीकाकरण किया जा चुका है।