ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं

0
795

ऋषिकेश, नगर में जाम की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। न सिर्फ आमजन बल्कि मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। ऋषिकेश में एम्स बनने के बाद अक्सर सामान्य वाहनों के अलावा जाम में एंबुलेंस भी फंसी रहती हैं और उनके अंदर मरीज तड़पते रहते हैं।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हरिद्वार रोड, देहरादून रोड, लक्ष्मण झूला सहित मेन बाजार पर आए दिन जाम लग जाने के कारण पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। सबसे अधिक समस्या का सामना मरीजों और उनके तीमारदारों को करना पड़ता है। जाम में वाहनों के बीच अक्सर एंबुलेंस भी फंस जाती हैं। जाम से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कई बार प्रयास तो किए, लेकिन सभी नाकाम साबित हुए हैं।

घाट चौराहे पर सुबह जाम लग गया। इसकी वजह से हरिद्वार रोड एवं लक्ष्मण झूला मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इसमें आमजन के अलावा स्थानीय अधिकारी भी काफी देर फंसे रहे। यही नहीं एंबुलेंस वाहन भी इस जाम से जूझती नजर आई।

इस संबंध मे सीओ वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि, होली के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार को लेकर नई रणनीति बनाई जायेगी। मेन चौराहों पर होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाएगी जिससे वाहनों का आवागमन सही प्रकार से हो सके और जाम न लग सके।”