‘पद्मावती’ की रिलीज कोई नहीं रोक सकताः दीपिका पादुकोण

0
745

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर समाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से हो रहे विरोध के बीच फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने आज कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यह फिल्म पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी।

दीपिका ने मीडिया से कहा कि उन्हें संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में काम करने पर गर्व है। उन्होंने फिल्म के विरोध को दुखद बताते हुए कहा कि रानी पद्मावती की कहानी लोगों तक पहुंचानी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि, “फिल्म पद्मावती टीम केवल सेंसर बोर्ड के प्रति जवाबदेह है,” फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका निभा रही दीपिका ने कहा, ‘फिल्म के प्रदर्शन को कोई नहीं रोक सकता।’ उन्होंने फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच सिने जगत की ओर से उन्हें और फिल्म की टीम को मिले समर्थन की सराहना की है।

उल्लेखनीय हो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरा कर चुकी दीपिका पादुकोण की संजय लीला भंसाली के साथ यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दीपिका, राम लीला और बाजीराव मस्तानी में काम कर चुकी हैं।