‘सिंह इज किंग’ की सिक्वल में नहीं होंगे रणवीर

0
596

हाल ही में खबर गर्म थी कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ की सिक्वल बनने जा रही है और इस सिक्वल में रणवीर सिंह मुख्य रोल में होंगे। सिक्वल का टाइटल शेर सिंह रखे जाने की खबर थी।

रणवीर सिंह के प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन कर दिया है। प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह की किसी फिल्म में रणवीर सिंह काम नहीं करने जा रहे हैं। प्रवक्ता की ओर से रणवीर सिंह की आने वाली फिल्मों का भी विवरण दिया गया। प्रवक्ता के मुताबिक,रणवीर सिंह इस वक्त तीन फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिनमें से एक फिल्म जोया अख्तर के साथ, दूसरी रोहित शेट्टी के साथ और तीसरी फिल्म कबीर खान के साथ होगी।

जोया अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘गली ब्वाय’ में रणवीर सिंह के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी काम करेगी। ‘गोलमाल अगेन’ के बाद रोहित शेट्टी की नई फिल्म में रणवीर एक्शन पैक रोल में नजर आएंगे और तीसरी फिल्म कबीर खान की है, जो 1983 में पहली बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर बन रही है, जिसमें उस टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह होंगे।