लापता सिख तीर्थ यात्रियों का सप्ताह बाद भी नहीं चला पता

0
637

उत्तराखंड के जनपद चमोली के हेमकुंड साहेब की यात्रा कर वापस लौट रहे 8 सिख तीर्थ यात्री इनोवा वाहन सहित 6 जुलाई को लापता हो गये थे। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी लापता सिख यात्रियों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस सिर्फ सर्च के दौरान मिले इनोवा कार के पार्टस और पगड़ी के सहारे सिख तीर्थ यात्रियों के अलकनंदा नदी में डूब जाने की आशंका जता कर अलकनंदा के किनारे सर्च अभियान चलाये हुए है।

बता दें कि 6 जुलाई को हेमकुंड साहेब की यात्रा के बाद 8 सिख तीर्थ यात्रियों का एक दल जिसमें दो एनआरआई भी शामिल थे घर को लौट रहे थे, लेकिन वे आज तक अपने घर नहीं पहुंच पाये है। परिजनों ने 11 जुलाई को गोविंदघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवायी उसके बाद पुलिस हरकत में आयी। पुलिस को सर्च के दौरान गोविंदघाट से पीछे टंया पुल के पास इनोवा का एक पार्टस तथा दो पगड़ी भी मिली थी। उसी के सहारे पुलिस अपना सर्ज अभियान चलाये हुए है।

वहीं वाहन चालक महंगा सिंह का आधार कार्ड शिवपुरी ऋषिकेश में कुड़ा उठाने वालों को मिला था। परंतु अभी तक लापता सिख तीर्थ यात्रियों का पता नहीं चल पाया कि उनके साथ हकीकत में हुआ क्या है, यह भविष्य की गर्त में छिपा है।