‘फिस’ रेस के लिए जिलाधिकारी ने तैनात किए नोडल अधिकारी

0
561

गोपेश्वर,  चमोली जिले के जोशीमठ औली में आयोजित होने वाली फेडरेशन आॅफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) रेस के संचालन के लिए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने नोडल अधिकारी तैनात कर सभी की जिम्मेदारी तय कर दी है। सभी नोडल अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

फिस रेस के दौरान आवासीय एवं भोजन की समुचित व्यवस्था के लिए जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक, यातायात एवं शांति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक चमोली, स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अतिथि स्वागत समिति के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

साथ ही ‘फिस’ रेस के प्रचार प्रसार के लिए जिला सूचना अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उप कोषाधिकारी जोशीमठ, बर्फबारी के दौरान सड़क यातायात एवं सड़क मार्ग सुचारू रखने के लिए अधिशासी अभियंता लोनिवि गोपेश्वर, विद्युत एवं पेजजल आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने ‘फिस’ रेस के लिए तैनात सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि, “किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संबधित कार्यों व दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारी खुद उत्तरदायी रहेंगे।”