गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा 4 स्पेशल रेलगाड़ियां

0
719

नई दिल्ली, उत्तर रेलवे अप्रैल से जून के दौरान गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कटिहार से जलंधर, मुम्बई से नई दिल्ली, अहमदाबाद से दिल्ली और मालदा से हरिद्वार के बीच चार स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा। यह साप्ताहिक ट्रेनें इस दौरान कुल 122 फेरे लगाएंगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 05717/05718 कटियार-जलंधर सिटी-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मावकाश स्पेशल कुल 26 फेरे लगाएगी। 5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक वीरवार सुबह 9 बजे कटिहार से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.30 बजे जलंधर सिटी पहुंचेगी। वापसी दिशा में जलंधर से 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार अर्धरात्रि 01.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, पांच शयनयान, छ: सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली यह ट्रेन मार्ग में नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, थावे, तुमकुही रोड, पडरौना, कपतानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा,सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला छावनी और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 09005/09006 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली मुम्बई सेन्ट्रल सप्ताह में दो दिन ए. सी. सुपर फास्ट स्पेशल कुल 46 फेरे लगाएगी। 13 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार सायं 4 बजे मुम्बई सेन्ट्रल से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में नई दिल्ली से 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार दोपहर 02.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 06.55 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी। चार वातानुकूलित 2 टीयर, आठ वातानुकूलित 3 टीयर, वाली ए.सी. सुपर फास्ट स्पेशल मार्ग में वडोदरा और कोटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद साप्ताहिक ए. सी. सुपर फास्ट स्पेशल कुल 24 फेरे लगाएगी। 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार सायं 04.10 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 06.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में नई दिल्ली से 15 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक रविवार दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। चार वातानुकूलित 2 टीयर, आठ वातानुकूलित 3 टीयर, वाली ए.सी. साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल मार्ग में पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, जयपुर और गुड़गांव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन साप्ताहिक ग्रीष्मावकाश स्पेशल कुल 26 फेरे लगाएगी। 02 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार सुबह 09.05 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03428 हरिद्वार-मालदा टाउन साप्ताहिक ग्रीष्मावकाश स्पेशल हरिद्वार से 03 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक मंगलवार सायं 04.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, सात शयनयान, चार सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली रेलगाड़ी ग्रीष्मावकाश स्पेशल मार्ग में न्यू फरक्का, बड़हड़वा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यिूल, मोकामा, बखित्यारपुर, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।