नोटबंदी: सिर्फ 2 हजार के पुराने नोट बदलेंगे; शादी के लिए निकाल सकेंगे ढाई लाख

0
936

इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास 3 बड़े एलान किए-

  • ‘खाद-बीज के लिए किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
  • शादी के लिए ढाई लाख तक निकाल सकते हैं। पैसे निकालते वक्त शादी का कार्ड दिखाना होगा।
  • बैंक से अब 2 हजार रुपए के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे।’ बता दें कि अभी तक बैंक से 4500 रुपए पुराने नोट बदले जा रहे थे।
  • ‘ग्रुप सी तक के गवर्नमेंट इम्प्लॉइज 10 हजार तक की सैलरी एडवान्स में निकाल सकेंगे। ये उनकी नवंबर की सैलरी में एडजस्ट हो जाएगा।’
  • ‘सभी एटीएम को अपडेट करने के लिए टास्क फोर्स एक रोडमैप तैयार करेगा। उम्मीद है कि काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।’
  •  वोटिंग की तरह पैसा बदलवाने पर लगेगी इंक इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा, ”कुछ लोग एक ही ग्रुप/लोगों को पैसा जमा करने के लिए बार-बार बैंक भेज रहे हैं। इससे लंबी लाइन लग जा रही है।”
  • मंदिर से जमा होने वाले पैसे पर नजर दास ने कहा, ”देश के मंदिरों और ट्रस्टों से जमा होने वाले पैसे पर नजर रखी जा रही है।”
  • जनधन खातों पर नजर सरकार जनधन खातों पर नजर रखे हुए है, ताकि इसमें कालाधन न जमा हो जाए, दास ने कहा, ”जनधन खाताधारकों से अपील है कि वे अपने अकाउंट का गलत इस्तेमाल करने से बचें। जनधन में एक बार में डिपॉजिट लिमिट 50 हजार है। कई खातों में अभी तक 49 हजार रुपए जमा हो चुके हैं। ऐसे खातों पर हमारी नजर है।
    जब इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो वे इस सवाल का जवाब टाल गए कि आखिर क्यों कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर 500-1000 के पुराने नोट नहीं ले रहे हैं।