पेयजल निगम के 14 अधीक्षण अभियंताओं को नोटिस

0
581

देहरादून। जूनियर इंजीनियरों की डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) के लिए सीआर (गोपनीय प्रतिवेदन) समय से न भेजने पर पेयजल निगम प्रबंधक ने 14 अधीक्षण अभियंताओं को नोटिस जारी किया है कि यदि उन्होंने शीघ्र सीआर नहीं भेजी तो प्रबंधन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

गौरतलब है कि पेयजल निगम में प्रबंधक लंबे समय से जूनियर इंजीनियरों की अपर सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति को अधर में लटकाए हुए है। इस संबंध में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ पेयजल निगम के बैनर तले जूनियर इंजीनियर कई बार प्रबंधन से वार्ता कर डीपीसी की प्रक्रिया को पूरा करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रबंधन की सुस्ती को देखते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने दो दिन पहले प्रबंध निदेशक भजन सिंह को शीघ्र डीपीसी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि अब तक अधीक्षण अभियंताओं ने जूनियर इंजीनियरों की सीआर ही नहीं भेजी है। जबकि इस संबंध में पेयजल निगम की ओर से अधीक्षण अभियंताओं को पत्र भेजा जा चुका है। अब प्रबंधन ने इन अधिकारियों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है।
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि अपर सहायक अभियंता के करीब 60 पदों पर डीपीसी होनी है। संघ की ओर से प्रबंधन को चेतावनी दी जा चुकी है, यदि जल्द डीपीसी नहीं की गई तो संघ कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेगा।