नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

0
720

मेलबर्न, छह बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। चौथे दौर में दक्षिण कोरिया के चुंग ह्योन ने बड़ा उलटफेर करते हुए जोकोविच को बाहर का रास्ता दिखाया।

ह्योन ने 3 घंटे 21 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में जोकोविच को 7-6 (4), 7-5, 7-6 (3) से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ ह्योन क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले पहले दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं। क्वार्टर फाइनल में ह्योन का सामना अमेरिका के टेनिस सेंडग्रेन से होगा।

उल्लेखनीय है कि जोकोविक पिछले कुछ समय से अनफिट थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले ही कोर्ट पर वापसी की थी। वहीं एक और दिग्गज खिलाड़ी एंडी मरे भी अनफिट होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नजर नहीं आये।