सीबीएसई स्कूलों में अब एक सेक्शन में 40 छात्र

0
767

देहरादून। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अब छात्र-शिक्षक अनुपात को लेकर भी सख्ती के मूड में दिख रहा है। बोर्ड ने कक्षा नौ से एक कक्षा में अधिकतम 40 छात्रों के नामांकन का प्रावधान किया है। शिक्षक सभी छात्रों पर बराबर ध्यान दे सकें।

वर्तमान में निजी स्कूल एक-एक सेक्शन में मानकों से ज्यादा छात्र रखते हैं। यह संख्या 50 से 60 छात्र तक भी रहती है। छात्र नौवीं में छात्रों के नामांकन के आधार पर ही वे दसवीं की परीक्षा में शामिल होते हैं। हाल में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जिसके तहत सीबीएसई ने निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि नौवीं कक्षा में यदि तीन सेक्शन हैं और इनमें क्रमश: 39, 41,41 छात्र हैं, तो इन तीन सेक्शन में 40-40 छात्र समायोजित करना होंगे। इस तरह से 120 छात्रों के लिए तीन सेक्शन होंगे और बचे हुए छात्र के लिए अलग सेक्शन होगा। इस सेक्शन में भी अधिकतम 40 छात्र ही रखे जाएंगे। यानि अगर चार सेक्शन हैं तो प्रत्येक में 40 के मान से अधिकतम छात्र 160 होंगे। गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर किसी सेक्शन में 40 से एक छात्र भी ज्यादा हो रहा तो अलग सेक्शन बनाया जाए। 11वीं में भी नियम यही रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि शिक्षकों का छात्रों पर पर्याप्त ध्यान रहे और हरेक छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सके।