अब गैस सिलेंडर देंगे स्वच्छता का संदेश

0
644

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छ भारत’ मुहिम के चलते अब घर-घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस कड़ी में सरकार ने घरेलू सिलेंडर पर स्वच्छ भारत के पोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। दून में इसकी शुरूआत हो चुकी है।

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। खुद प्रधानमंत्री को भी कई मौके पर सड़कों पर सफाई करते देखे गए हैं। इसी कड़ी में अब सरकार ने घर-घर तक सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अब घरेलू गैस सिलेंडरों पर एजेंसियों की ओर से पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। इन पोस्टरों पर लिखा गया है कि ‘अपने घर का गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सहयोग करें। इसके साथ ही गैस एजेंसियों के डिलीवरी मैन उपभोक्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं कि वह अपने घर व आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखे। जिससे बीमारियों से बचा जा सके। इस संबंध में तेल कंपनियों की ओर से सभी गैस एजेंसियों को पोस्टर छपवाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, कुछ एजेंसियों ने तो इन पोस्टरों के साथ सिलेंडरों की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है, जबकि बाकी एजेंसियों को इस संबंध में शीघ्र पोस्टर छपवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

भले ही स्वच्छता को लेकर सरकार ने सिलेंडरों पर पोस्टर चस्पा करने के निर्देश जारी कर दिए हो, लेकिन नियमानुसार ये गलत है। कंपनी के नियमों की मानें तो सिलेंडरों पर किसी भी प्रकार की सामग्री चस्पा नहीं की जा सकी। क्योंकि इन सामग्री को खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है। इस दौरान दून एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि’तेल कंपनी ने सिलेंडरों पर स्वच्छता के पोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी गैस एजेंसियों को अवगत करा दिया गया है। व्यवस्था का अनुपालन शुरू कर दिया गया है।