एनएसएस छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

0
551

गोपेश्वर,  स्पर्श गंगा अभियान के तहत चमोली जिले के राइका बैरागना की एनएसएस की छात्राओं ने मंडल घाटी में सफाई अभियान चलाकर जागरुकता रैली निकाली।

रविवार को एनएसएस की छात्राओं ने मंडल घाटी में स्पर्श गंगा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया। साथ ही रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। छात्राओं ने घाटी के गांवों में जाकर वहां के रास्तों, गांव तक जाने वाली सड़क, धारा, मंगरा आदि में सफाई की तथा ग्रामीणों को गंदगी के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।

साथ ही ग्रामीणों सेे अपने आसपास के वातवरण को स्वच्छ करने की अपील भी की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केएस बडवाल, दिनेश मैठाणी, एपी डिमरी, मनोज तिवारी, सुरेंद्र झिक्वाण आदि मौजूद रहे।