एसडीएम ने आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का किया खुलासा

0
608

आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने के आरोप में रानीपुर मोड़ स्थित दुकान पर एसडीएम ने छापा मारकर दुकान का सामान सीज कर दिया। दुकान पर ग्राहक बन कर आए, एसडीएम ने जब दुकान मालिक से आधार कार्ड बनाने के पैसे पूछे तो दुकानदार ने उनसे 150 रुपये बनवाई और 100 रुपये प्रिंट के मांगें।

शनिवार को रानीपुर मोड़ स्थित डिजिटल आॅनलाइन सेंटर पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब खुद एसडीएम ने ग्राहक बन कर इस बात का खुलासा किया कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
एसडीएम मनीष सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी जिस पर वह स्वयं उस दुकान पर गये और अपनी पत्नी का आधार बनाने और उसके प्रिंट की बात की तो दुकानदार द्वारा सरकारी रेट से अधिक 150 से 250 रुपये तक मांगें गये। जिसके बाद एसडीएम ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवार्इ करते हुए प्रिंट मशीन के साथ-साथ बायोमेट्रिक मशीन को सील कर दिया।
एसडीएम मनीष सिंह ने बताया कि आस-पास खड़े लोगों ने भी इस तरह की बात की पुष्टि की है। जिसके बाद इस मामले में लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवार्इ की जा रही है।