फर्जी नियुक्ति मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ होगी जांच

0
538

देहरादून। शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति हासिल करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। विभाग अब ऐसे सभी मामलों की एक फेहरिस्त तैयार करने में जुट गया है। जिसके बाद ऐसे तमाम मामलों में न सिर्फ कार्रवाई की जाएगी बल्कि आपराधिक मामले के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं फर्जी नियुक्ति मामले में लिप्त अधिकारियों को भी विभाग अपने रडार पर रखने जा रहा है। शिक्षा विभाग ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगा।
फर्जी दस्तावेज और नियम के विरुद्ध शिक्षकों की नियुक्ति मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ जांच बिठाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है। विभाग का कहना है कि जांच के बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि डोईवाला खंड शिक्षा अधिकारी अनीता चौहान ने हर्रावाला में संचालित सवित्री शिक्षा निकेतन के प्रबंधक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चार शिक्षकों की नियुक्ति का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। मामले को देखते हुए शिक्षा विभाग भी सख्ती अपना रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हेमलता भट्ट ने कहा कि मामला सामने आने के बाद जांच बिठाई जाएगी। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।