15 अगस्त की छुट्टी मना रहे अफसरों पर गिरी सीएम की गाज

0
1452

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यभर में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में हुआ जहां मुख्यमंत्री ने कई बहादुर और कर्मठ अधिकारियों को पुरस्कृत किया। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय, निदेशालयों, विभागों एवं कार्यलयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये हैं कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिना कारण व बिना किसी पूर्व सूचना के गायब रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जाय।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने जिलाधिकारियों को भी जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व समारोह में भाग न लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पस्टीकरण लेकर 24 घंटे में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कार्यवाही की रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर एक स्वावलंबी और समृद्ध उत्त्तराखण्ड बनाने का संकल्प लिया गया है। जिन कर्मचारियों ने इस पर्व पर आयोजित समारोह में भाग नही लिया, उसे सरकार गंभीरता से लेगी। ऐसे कार्मिकों की ए.सी.आर. में प्रतिकूल टिप्पणी अंकित की जा सकती है।

जहां एक तरफ उत्तर पर्रदेश में सरकार मदरसों से से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाने का प्रमाण मांग रही थी, वहीं उत्तराखंड के अफसरों ने सरकारी आयोजन से ही गायब रहकर ड्यूटी की तरफ अपनी संजीदगी का प्रमाण ज़रूर दे दिया।अब देखना ये है कि इन मनमौजी अपसरों के जवाबों से सरकारकितनी संतुष्ट होती है और कितने लापरवाह अफरों पर एक्शन लिया जाता है।