अधिकारियों ने देखी टॉयलेट एक प्रेम कथा

0
667

स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा है’ की जानकारी लेने के लिए विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के साथ मिलकर पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में बॉलीवुड फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ देखी। फिल्म के माध्यम से विभागीय अधिकारियों ने स्वच्छता की जानकारी प्राप्त की। इससे पहले जिलाधिकारी ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया।

जिलाधिकारी ने तांबाखाणी सुरंग के साथ ही ऊपर वाले हिस्से में खाली स्थान पर गाड़ी पार्किंग स्थल बनाने और सभी कबाड़ी दुकानदारों से यूजर चार्ज लेने और नहीं देने पर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस चौकी के साथ ही सड़क पर पड़े कोयले को हटाने, मुख्य बाजार की सफाई के दौरान फल विक्रेता की दुकान सड़क तक सजी होने पर पालिका अधिशासी अधिकारी को उन्हें वहां से सामान हटवाने के निर्देश दिए।
राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड़ में एनसीसी कैडेट ने स्वच्छता अभियान चलाया। कैडेट ने स्कूल से कंकराड़ी गांव तक जागरुकता रैली निकालकर गांव वासियों को स्वच्छता के लिए जागरुकता किया। मौके पर डॉ. अर्पणा रावत, राजेंद्र प्रसाद, सुशील उमरियाल, मीना रमोला, सोनम, शिवानी आदि मौजूद रहे।