श्रद्धा और आदित्य को ”ओके जानू ” से काफी उम्मीद

0
923

अपनी आने वाली फिल्म ओके जानू के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ का खुलकर समर्थन किया है।श्रद्धा और अभिनेता आदित्य का कहना है कि वह ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के लिए तैयार हैं, लेकिन यह रिश्ता सही समय पर और सही इंसान के साथ होना जरूरी है।

‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के विषय पर अपनी राय देते हुए श्रद्धा ने कहा, “मैं खुले विचारों वाली हूं, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं। हालांकि, ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में रहना आपके साथी पर निर्भर करता है और अगर मुझे लगता है कि उसके साथ मुझे समय बिताना चाहिए और हमारे रिश्ता का आगे कोई भविष्य है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं।”

वहीं आदित्य ने कहा, “मैं ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के लिए तैयार हूं। मैं इससे पहले कभी इस तरह से किसी के साथ नहीं रहा, लेकिन मेरा मानना है कि ऐसा रिश्ता सही समय पर और सही इंसान के साथ होना जरूरी है। इसके अलावा, मैं ऐसा कोई काम नहीं करना चाहता, जो मेरे माता-पिता को पसंद न हो।”

सुपरहिट फिल्म आशिकी के बाद एक बार फिर इस फिल्म में श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी को एक साथ देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है।यह फिल्म एक प्रेमी जोड़े के ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में रहने की कहानी है।

श्रद्धा और आदित्य अभिनीत फिल्म ‘ओके जानू’ निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म ‘ओ काधल कनमानी’ का हिंदी रीमेक है और यह शुक्रवार को रिलीज होगी।