क्षेत्र की सबसे वृद्ध महिला को किया गया सम्मानित

0
753

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकासखंड दशोली के मंडल में शुक्रवार को राइका बैरागना का एनएसएस शिविर आयोजित किया गया। शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टम्टा ने क्षेत्र की सबसे वृद्ध 75 वर्षीय महिला कमला देवी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही शिविर के बेस्ट स्वयं सेवक के रूप में अंजली व संदीप को भी सम्मानित किया गया।
आयोजित एनएसएस शिविर के बौद्धिक कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी टम्टा ने युवाओं से देश का एक अच्छा नागरिक बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ही युवाओं के अंदर समाज को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है। शिविर के दौरान किए गए कार्यों से युवाओं के मन में उत्साह तो भरता ही है साथ ही वह स्वयं का मूल्यांकन भी कर सकता है।