25 अगस्त को रिलीज होगी ओमपुरी की फिल्म मि. कबाड़ी

0
558

दिवंगत अभिनेता ओमपुरी के अभिनय वाली फिल्म मि. कबाड़ी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर ने किया है और सीमा कपूर के भाई अनु कपूर ने फिल्म में कबाड़ी वाले की भूमिका को निभाया है।

निधन से पहले ओमपुरी इस फिल्म की शूटिंग तो पूरी कर चुके थे, लेकिन उनकी डबिंग का काम बाकी था। फिल्म में उनकी डबिंग का काम सतीश कौशिक ने पूरा किया, जो ओमपुरी के करीबी दोस्तों में माने जाते हैं। ओमपुरी और अनु कपूर के अलावा इस फिल्म की अन्य प्रमुख भूमिकाओ में विनय पाठक, सारिका, ब्रिजेंद्र काला, राजवीर सिंह, कशिश वोरा और मीनल कपूर हैं। फिल्म समाज के व्यंग्य पर आधारित बताई जाती है।

गजल और भजन गायक अनूप जलोटा के साथ राकेश गुप्ता और दिनेश गुप्ता ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। ओमपुरी को हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में देखा गया था। मि. कबाड़ी के अलावा बनारस पर बन रही ओमपुरी की एक और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।