फराह निर्देशित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के पूरे हुए 10 साल

0
756

फराह खान निर्देशित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के आज 10 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर फराह ने ट्विट कर शाहरुख खान को धन्यवाद कहा है।

फराह खान ने ट्विटर पोस्ट में लिखा है , ‘शर्ट उतारकर मिलियन लोगों को खुश करने के लिए धन्यवाद।’ इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा कि मैंने कहा था कि यह सिर्फ तुम्हारे लिए था और जैसा कि टॉम क्रूज कहते हैं कि तुम मेरा शोषण करती हो। इस फिल्म में दीपिका और शाहरुख ने मुख्य भूमिक में थे वहीं श्रेयस तलपड़े, अर्जुन रामपाल, किरन खेर जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी। यह फिल्म 9 नवम्बर 2007 को रिलीज हुई थी।

इस फिल्म से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है कि ए जवानी है दीवानी, रामलीला, बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यु किया था। दूसरी दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के संवाद आज भी लोगों की जुबान पर है| जैसे- कहते हैं कि किसी चीज को अगर दिल से चाहो तो पूरी कायनात उससे तुम्हें मिलाने की कोशिश में लग जाती है… एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू।