युवती की तहरीर पर सिटी बस सीज

0
673

देहरादून। राजधानी देहरादून की सिटी बस में सफर कर रही एक युवती को स्टॉपेज के बजाय अन्य स्थान पर उतारने की घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को बस को सीज कर दिया। मामला थाना कैंट क्षेत्र का है।
मंगलवार को एक युवती ने थाना कैंट में लिखित तहरीर दी कि बीते तीन दिसम्बर की शाम वह एक बस में सवार हुई थी। उसे बल्लूपुर चौक पर उतरना था। युवती ने कंडक्टर को किराया देते हुए अपना स्टॉपेज बता दिया। युवती का आरोप है कि करीब सात बजे सिटी बस बल्लूपुर चौक के पास पहुंची तो वह अपना बैग उठाकर बस के गेट पर आ गई। आरोप है कि ड्राइवर ने बल्लूपुर चौक निकलते ही बस रोकने के बजाए उसकी गति बढ़ा दी और बल्लूपुर चौक पर न उतारकर फ्लाईओवर के ऊपर से ले जाकर किशन नगर चौक के पास उतार दिया। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
वाहन को चिन्हित करने के लिए थाना कैंट पुलिस ने बल्लूपुर चौक से लेकर किशननगर चौक के मध्य लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की व बस ऑपरेटर यूनियन से घटना के समय उस रूट पर चलने वाली सभी बसों का विवरण एकत्रित किया। सीसीटीवी फुटेज व प्राप्त बसों के विवरण का भौतिक सत्यापन करने पर संदिग्ध बस (यूके 07 पीए 0493) को रोका व बस में सवार कंडक्टर को वादिनी द्वारा अभियुक्त के रूप में शिनाख्त की गयी। थाना कैंट पुलिस ने बस को सीज कर दिया है।