महिनों से चल रहें वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
642

रायपुर में पंजीकृत मु.अ.सं 72/17 धारा 420/467/468 /471/120 बी भादवि में नामजद व वांछित अभियुक्त ब्रिज मोहन वर्मा को मुखबिर की सूचना पर उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पेशे से वकील है तथा देहरादून कोर्ट में वकालत करता है।

वादी डोली गुजराल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र एसआईटी देहरादून में दिया जिसमें बताया गया की अभियुक्त बृजमोहन वर्मा ने  अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में दशमेश बिहार, तरला आमवाला में फर्जी तरीके से नकली दस्तावेज बनाकर वादनी को किसी अन्य व्यक्ति की जमीन अपनी बताकर धोखाधड़ी कर बेच दी गई और उसके एवज में उनसे धनराशि ली गई  व जमीन की रजिस्ट्री के कागजात वादनी को नहीं दिए गए।

शक होने पर वादनी ने इसकी शिकायत एस.आई.टी में की, जिसमें वादनी द्वारा लगाये गये आरोप सही पाए गए। जिसके आधार पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करने की संस्तुति के फलस्वरुप वादनी की तहरीर के आधार थाना रायपुर में माह फरवरी 2017 में मुकदमा अपराध संख्या 72/17 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया।

मुकदमे की विवेचना वर्तमान में उपनिरीक्षक राहुल कापड़ी के द्वारा की जा रही है, मुकदमे में नामजद वांछित अभियुक्त की तलाश में उनके अंकित पतों पर कई बार दबिश दी गयी, जिसमें मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।